Interesting Facts about Iceland in Hindi | आइसलैंड के बारे में 20 रोचक तथ्य

20 Amazing Facts about Iceland in Hindi – आइसलैंड के बारे में जानकारी

Iceland in Hindi एक द्वीप देश है जो उत्तर पश्चिम यूरोप के उत्तरी अटलांटिक में ग्रीनलैंड, फरो द्वीप समूह और नोर्वे के मध्य में बसा एक द्वीप देश है. आइसलैंड द्वीप का कुल क्षेत्रफल लगभग 1,03,000 वर्गकिलोमीटर है. यह एक बेहद ही खुबसूरत देश है तो आज के इस आर्टिकल में हम इस खुबसूरत द्वीप देश के बारे में बात करने वाले है.

आइसलैंड के बारे में 20 रोचक तथ्य,Interesting Facts about Iceland in Hindi

1. Iceland in Hindi को 17 जून 1944 को डेनमार्क से स्वतंत्रता हांसिल हुई थी.

2. आइसलैंड की राजधानी रेक्जाविक है जो इस देश का सबसे बड़ा शहर भी है.

3. सबसे पहेले आइसलैंड में रहेने वाले लोग भिक्षु थे जो आयरलैंड से सन 800 में यहाँ पर आए थे.

4. Iceland in Hindi में कई सारे झरने है लेकिन इन झरनों में नहाने से पहेले आपको खुले में बिना कोई कपडा पहेने नहाना होगा और इसके बाद ही आप इन झरनों में नहाने के लिए कूद सकते हो.

5. आइसलैंड यूरोप का ब्रिटन के बाद दूसरा और विश्वका 18वा बड़ा द्वीप है.

6. आज भी यहाँ पर रहेने वाले कुछ लोगो का मानना है की यहाँ पर एल्फ यानि की बौने लोग रहेते है जिनके पास कई तरह की जादुई सक्तिया मोजूद है. हालाकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह अब तक साबित नहीं हो पाया है.

7. जून और जुलाई दो एसे महीने है जहाँ आइसलैंड के आसमान में सूर्य 2 महीनो तक लगातार अस्त नहीं होता है यानि की 2 महीने रात ही नहीं होती. वहां के लोगो का कहेना है की इन दो महीनो में गोल्फ खेलने का अपना अलग ही मजा है.

8. Iceland in Hindi में लगभग हर 4 साल में एक बार ज्वालामुखी जरुर फटता है.

9. यहाँ पर दुनिया में सबसे ज्यदा कोकाकोला पि जाती है.

10. आइसलैंड में पुरुषो की तुलनामे महिलाओ की संख्या कई ज्यादा है जिसके कारन वहां की सरकार ने तमाम स्ट्रिप क्लब और online पोर्नोग्राफी पर बैन लगा दिया है.

11. आइसलैंड की राष्ट्रिय रमत हैंडबॉल है.

12. आइसलैंड दुनिया के खुश लोगो के देशो में सामिल है. इस देश में स्विट्ज़रलैंड और डेनमार्क का नंबर भी आता है.

13. यहाँ के लोग सिर्फ कुत्ते, बिल्लियाँ ही नहीं पालते है बल्कि सांप-अजगर, कछुआ और छिपकलियां भी पालते है. (हालाकी यह क़ानूनी अपराध है.)

14. फ़्रांस के बाद आइसलैंड एक और एसा देश है जहाँ पर मच्छर नहीं पाए जाते.

15. स्कायर प्रोडक्ट यहाँ पर बहोत ही खाई जाती है. यह एक तरह की डेयरी प्रोडक्ट है जो आइसलैंड में बेहद ही फैमस है. यह दिखने में दही जैसा है लेकिन मख्खन से बनता है. इस प्रोडक्ट में बहोत ही अधिक मात्रा में प्रोटीन होता है और फैट बिलकुल भी नहीं होता. यह सिर्फ आइसलैंड में ही मिलता है.

16. आइसलैंड में ज्यादातर लोग इसाई धर्म का पालन करते है.

17. आइसलैंड एक एसा देश है जहा पर एक भी जंगल मोजद नहीं है.

18. सन 1989 तक आइसलैंड में आल्कोहल का सेवन करने पर प्रतिबन्ध था लेकिन अब वो हट गया है.

19. Iceland in Hindi एक एसा देश है जिसके पास किसी भी तरह की सेना नहीं है.

20. आइसलैंड में आपको एक भी McDonald की restaurant देखने को नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़े:-

  1. इजराइल के बारे में रोचक तथ्य
  2. रूस के बारे में जनकारी
  3. अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य
  4. जापान के बारे में जानकारी और तथ्य
  5. भारत के बारे में संपूर्ण जानकारी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *