Why do Birds Migrate? Top 10 Migratory Birds in the World – पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? विश्व के 10 प्रवासी पक्षी

Amazing Facts about Migratory Birds in Hindi – दुनिया के 10 प्रवासी पक्षीओ के बारे में रोचक तथ्य

Amazing Facts about Migratory Birds in Hindi - दुनिया के 10 प्रवासी पक्षीओ के बारे

हर साल शरदी और मानसून के मौसम में लाखो की संख्या में विदेशी पक्षी भारत में घुमने के लिए आते है. इन विदेशी पक्षीओ को देखकर प्रकुति प्रेमिओ का दिल खुसी से झूम उठता है.

शरदि के मौसम में दुनिया के लगभग 40 प्रतिसद पक्षी अपने मूल निवास से दूसरी जगह उडान भरते है इसी अवस्था को Migrate कहा जाता है.

पक्षीओ पर हुए अध्ययन से पता चला है की हर साल भारत के पक्षी लगभग 10 हजार किलोमीटर का प्रवास करके रूस के निकट साइबेरिया पहोचते है, और इसी प्रकार साइबेरिया के पक्षी भारत में आते है. लेकिन यह बात बड़ी चोकाने वाली है की विशाल समुद्र और सुके रेगिस्तान को यह छोटे से पक्षी कैसे पार करते होंगे?

दूसरा सवाल यह है की आखीर पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? Why do Birds Migrate? तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताते है की Why do Birds Migrate?


पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? Why do Birds Migrate?

1. दुनिया के लगभग 40 प्रतिसद पक्षी Migrate करते है लेकिन सभी प्रवासी पक्षिओ में एक बात सामान्य है, वो है भोजन की शोध.

2. बहोत सारे पक्षी पजनन के लिए भी प्रवास करते है. खरमोर नामक पक्षी भी भारत के रतलाम और सेलाम में प्रजनन के लिए आते है और इसके कुछ महीनो बाद अपने बच्चो सहित वहा से अपने घर लौट जाते है.

3. कई सारे पक्षी अपने नवजात शिशुओ को पालने के लिए भी प्रवाश करते है, क्यूंकि ज्यादा गर्मी के चलते बच्चे की मौत हो जाती है इसी वजह से वे कोई शुष्क स्थान पर प्रवास करते है.

4. जलवायु और मौसम परिवर्तन के कारन भी ज्यादातर पक्षिओ प्रवास करते है.

5. उतर में रहेने वाले पक्षी गर्मी के मौसम में दक्षिण की और उडान भरते है और दक्षिण में रहेने वाले पक्षी उत्तर की और उडान भरते है ताकि दोनों अवस्था में गर्मी और शरदी से बचा जाए और बच्चो की देखभाल हो सके.

विश्व के 10 प्रवासी पक्षी -Top 10 Migratory Birds in the World

वैसे तो दुनिया के तकरीबन 40 प्रतिसद पक्षिओ की प्रजातिया एसी है जो माइग्रेशन करती है, लेकिन यहाँ पर हम आपको विश्व के 10 बेहतरीन Migratory Birds के बारे में बताने वाले है जो बहोत ही ज्यादा लम्बी दुरी करते है.

1. Arctic Tern

Amazing Facts about Migratory Birds in Hindi - दुनिया के 10 प्रवासी पक्षीओ के बारे


यह पक्षी दुनिया के सभी पक्षिओ में सबसे ज्यादा दुरी तय करके प्रवास करता है. यह पक्षी पहर साल लगभग 71 हजार किलोमीटर का प्रवास करता है. यह पक्षी ग्रीनलैंड से अंटार्कटिका के वेडेले सागर तक जाता है.

2. Sooty Shearwater

पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? विश्व के 10 प्रवासी पक्षी - Why do Birds Migrate? Top 10 Migratory Birds in the World


यह पक्षी ज्यादातर समय समुद्र में ही बिताता है. Migration के दौरान यह पक्षी न्यूज़ीलैंड से उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के अंटार्कटिका से होकर अफ्रीका तक जाता है इस दौरान इस पक्षी की कुल यात्रा तकरीबन 64 हजार किलोमीटर की होती है.

3. Short-Tailed Shearwater

पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? विश्व के 10 प्रवासी पक्षी - Why do Birds Migrate? Top 10 Migratory Birds in the World


यह पक्षी लगभग 27000 मिल यानि की करीब 43 हजार किलोमीटर का प्रवास खेड़ता है. इस दौरान यह पक्षी ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका के पश्चिम तट तक यात्रा करता है.

4. Pectoral Sandpiper

पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? विश्व के 10 प्रवासी पक्षी - Why do Birds Migrate? Top 10 Migratory Birds in the World


यह पक्षी प्रजनन करने के 18 हजार मिल की दुरी तय करता है. इसके लिए उत्तर-पूर्व एशिया, अलास्का, मध्य कनाडा और शरदि के मौसम में दक्षिण अमेरिका के मैदान में आता है. कई सारे पक्षी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी जाते है.

5. Northern Wheatear

पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? विश्व के 10 प्रवासी पक्षी - Why do Birds Migrate? Top 10 Migratory Birds in the World


यह छोटासा पक्षी भी अपनी जान को जोखिम में डालकर 18000 मिल का लम्बा प्रवास करता है. इस दौरान इस पक्षी का मुख्य प्रवासस्थान यूरोप, ग्रीनलैंड, मध्य एशिया, अलास्का और कनाडा होता है. शर्दियो के मौसम में यह पक्षी फिर से अफ्रीका का प्रवास करता है.

6. Pied Wheatear

पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? विश्व के 10 प्रवासी पक्षी - Why do Birds Migrate? Top 10 Migratory Birds in the World


यह पक्षी लगभग 18 हजार किलोमीटर का प्रवास करता है.

7. Bar-Tailed Godwit

पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? विश्व के 10 प्रवासी पक्षी - Why do Birds Migrate? Top 10 Migratory Birds in the World


अगर बात करे सबसे ज्यादा देर तक उड़ने की तो यह रेकॉर्ड Bar-Tailed Godwit के पास है. इस पक्षी ने लगातार अलास्का से लेकर न्यूजीलैंड तक 9 दिनों तक प्रवास किया था. इस दौरान इस पक्षी ने सिर्फ 9 दिनों में 7,145 मिल की दुरी तय की थी.

8. Semipalmated Sandpiper

पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? विश्व के 10 प्रवासी पक्षी - Why do Birds Migrate? Top 10 Migratory Birds in the World


यह पक्षी हर साल प्रजनन के लिए सर्दियों के मौसम में आर्कटिक से दक्षिण अमेरिका का प्रवास करता है.  कई बार यह पक्षी न्यू इंग्लैंड और दक्षिणी कनाडा से दक्षिण अमेरिका के समुद्र के उपर से लगातार 2500 मिल की दुरी तय करता है.

9. Wandering Albatross

पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? विश्व के 10 प्रवासी पक्षी - Why do Birds Migrate? Top 10 Migratory Birds in the World


यह पक्षी पुरे सालभर 18000 किलोमीटर की यात्रा करता है. इस पक्षी की यात्रा की शुरुआत अप्रैल में उतर और दक्षिण अमेरिका से शुरू होती है और उत्तर अटलांटिक में रहेता है. इसके बाद गर्मी शुरू होते ही उतर और पश्चिम अटलांटिक को छोड़कर पूर्व की और आगे बढ़ते है, और बाद में दक्षिण-पूर्व यूरोप और अफ्रीका के तटो के साथ-साथ दक्षिण अमेरिका में वापिस आता है.

10. Barn Swallow

पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? विश्व के 10 प्रवासी पक्षी - Why do Birds Migrate? Top 10 Migratory Birds in the World


यह पक्षी साल भर 11,660 किलोमीटर की यात्रा करता है. इस दौरान यह पक्षी भारत, अफ्रीका, अरबिया और युरेसिया का प्रवास करता है.

उम्मीद है आपको पक्षी, प्रवास पर क्यों जाते है? विश्व के 10 प्रवासी पक्षी – Why do Birds Migrate? Top 10 Migratory Birds in the World आर्टिकल अच्छा लगा होगा, कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ share जरुर करना.

यह भी पढ़े:-

  1. दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी
  2. दुनिया के 10 बेहद खूबसूरत पक्षी
  3. हूदहूद पक्षी के बारे में जानकारी
  4. दुनिया के कुछ विलुप्त पक्षी
  5. दुनिया के 10 शिकारी पक्षी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *