Interesting Facts about Oman in Hindi | एक ऐसा देश जहाँ कोई गरीब नहीं है

Amazing Facts about Oman in Hindi – ओमान देश से जुड़े रोचक और मजेदार तथ्य

Oman in Hindi अरबी प्रायद्वीप के पूर्व-दक्षिण में स्थित एक मुस्लिम देश है जिसका कुल क्षेत्रफल करीब 3,09,500 वर्गकिलोमीटर है और जनसँख्या करीब 51 लाख है.

आज से लगभग 40 साल पहेले ओमान को इस दुनिया की सबसे बिछड़ी हुई जगह माना जाता था लेकिन आज यह देश दुनिया में सबसे सुरक्षित माना जाता है जहाँ पर कोई भी देशवासी बेघर नहीं है, कोई भी गरीब नहीं है. इस देश में ना के बराबर चोरी और गुन्हा होता है.

Oman in Hindi ने आज दुनिया में अपनी एक अलग ही पहेचान हांसिल करली है, तो चलिए जानते है इस मजेदार देश से जुड़े रोचक और मजेदार तथ्य के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से.

Interesting Facts about Oman in Hindi,Amazing Facts about Oman in Hindi,ओमान देश से जुड़े रोचक और मजेदार तथ्य

ओमान देश से जुड़े रोचक और मजेदार तथ्य  – Interesting Facts about Oman in Hindi

1. शुरुआती दौर पर ओमान एक बहोत ही गरीब देश था. उस समय इस देश का रहेंन सहेन अफ्रीका के गरीब देशो जैसा था और बहोत ही झगड़े हुआ करते थे. उस समय इस देश को पूरी दुनिया से काट दिया गया था. इस देश में खाने से लिए पूरा अन्न नहीं था और पहनने के लिए अच्छे जुते और कपडे भी नहीं थे.

उस वक्त सन 1970 में Qaboos (क़बूस) यहाँ के शासक बने और इसी सुल्तान ने पिछले 40 सालो में ओमान देश को गरीबी से बहार निकाला और दुनिया में एक अलग ही पहेचान भी दी. आज भी इस देश में सुल्तान क़बूस के पुतले जगह-जगह पर देखने को मिलता है.

2. Oman in Hindi देश की सीमा पूर्व में सऊदी अरब के साथ और दक्षिण में अरब सागर से जुडी हुई है.

3. Oman नाम एक अरबी जाती के ऊपर से पड़ा है जो यमन के उमान क्षेत्र से आए थे.

4. इस देश में साल में लगभग 350 दिन सूरज निकलता है..

5. इस देश में मेडिकल के क्षेत्र में पढाई पूरी तरह से फ्री है.

6. Oman in Hindi देश दुनिया में मोजूद इन देशो में सामिल है जहाँ पर किसी  भी तरह का कोई टैक्स नहीं है.

7. ओमान देश में किसी भी इन्सान के बालिक होते है सरकार की तरफ से एक जमीन का टुकड़ा दिया जाता है जहाँ पर वो अपनी मर्जी से खुद का घर बना सकता है. यदि किसी इन्सान की महीने की आय 1000 डोलर से कम होती है तो उन लोगो सरकार की तरफ से घर दिया जाता है.

8. टूरिस्ट, मछली और कृषि इस देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्त्रोत है.

9. ओमान की अर्थव्यवस्था का लगभग 65 प्रतिसद हिस्सा तेल और गैस की नियार्त से आता है.

10. ओमान प्रतिदिन 9 लाख बैरल तेल का उत्पादन करता है.

11. ओमान में महिलाओ को पूरी तरह से वोट देने की आजादी है, इस देश की महिलाए राजनितिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकती है इतना ही नहीं यहाँ की कई सारी महिलाए सेना विभाग में भी काम कर रही है. कुल मिलाकर ओमान की महिलाओ को सभी क्षेत्र में काम करने का अधिकार है.

12. ओमान देश की 75 प्रतिसद आबादी मुस्लिम है और बाकि में इसाई और अन्यधर्म के लोग रहेते है.

13. इस देश में शराब पीना गैर क़ानूनी नहीं है पर यहाँ पर शराब पिने की अनुमति केवल क्रिस्चियन लोगो को ही है.

14. यहाँ पर हर साल एशिया, यूरोप और अफ्रीका के पक्षी भारी मात्रा में देखने को मिलते है.

15. Oman in Hindi एक एसा देश है जो पूरी तरह से आतंकवाद मुक्त है.

16. ओमान में स्थानीय लोगो के अलावा भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के भी कई सारे लोग रहेते है.

17. ओमान का अमेरिका और ब्रिटेन के साथ काफी अच्छा संबंध है.

18. यह देश दुनिया का 26वे नंबर का अमीर देश है.

आपको Interesting Facts about Oman in Hindi आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताना साथ ही इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करना. एसे ही आर्टिकल को अपने इनबॉक्स में पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हो.

दुसरे रोचक आर्टिकल भी पढ़े:-

  1. भारत के 14 अजीबो-गरीब कानून, जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए
  2. यह है दुनिया के सबसे खुस लोगो का देश
  3. भारत की 6 एसी जगह जहाँ भारतीय नहीं जा सकते है
  4. इजराइल के बारे में 48 रोचक तथ्य

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *