Difference between Cheetah vs jaguar vs Leopard – बिल्ली प्रजाति के यह तीन जानवरों के बारे में जाने अंतर
बिल्ली प्रजाति में 6 जानवर है जिनमे बाघ, शेर ,चीते, तेंदुए और जगुआर जैसे खतरनाक जंगली जानवर सामिल है. शेर और बाघ बिल्ली प्रजाति के ऐसे जानवर है जिनके बीच का फर्क हम आसानी से लगा सकते है पर बिल्ली कुल की तीन और प्रजाति Cheetah vs jaguar vs Leopard के बीच में अंतर करना बहोत ही मुश्किल है क्यूंकि तीनों ही दिखने में एक जैसे लगते है, तीनों का रंग भी लगभग एक जैसा ही होता है जिसकी वजह से हम लोग confuse हो जाते है की आखिर यह चिता है या जगुआर या फिर तेंदुआ?
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Cheetah vs jaguar vs Leopard में क्या फर्क है इसके बारे में बताने वाले है, उम्मीद है आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आएगा.
Cheetah(चीता)
1. चीता पूरी दुनिया में सबसे तेज रफ़्तार से दौड़ ने वाला जानवर है. यह 120 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा स्पीड से भाग सकता है.
2. पूरी दुनिया में सिर्फ अफ्रीका में ही चीते पाए जाते है और वो भी बहोत ही कम.
3. बिल्ली प्रजाति के 5 सभी बड़े जानवर में cheetah ही एक मात्र एसा जीव है जिनका चेहरा सबसे छोटा होता है.
4. चीता बाघ और शेर की तरह दहाड़ नहीं सकता है.
चीता के बारे में हमने पहेले ही आर्टिकल डाला हुआ है, यदि आप और ज्यादा जानना चाहते हो तो चीता के बारे में 16 रोचक तथ्य और जानकारी आर्टिकल पढ़े.
Jaguar(जगुआर)
1. जगुआर बाघ और शेर के बाद बिल्लियों की तीसरी सबसे बड़ी प्रजाति है.
2. जगुआर तेंदुए से काफी मिलता जुलता है पर यह पूरी दुनिया में सिर्फ अमेरिका में ही पाए जाते है.
3. जगुआर का सर काफी बड़ा होता है और उसके शरीर पर मौजूद धब्बे भी काफी बड़े होते है.
4. जगुआर तेंदुए से काफी बड़े होते और मजबूत होते है. इसकी लम्बी करीब 8 फीट होती है.
5. जगुआर लगभग 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकता है.
6. जगुआर बाघ की तरह पानी में अच्छी तरह से तैर सकता है और मछलियो सहित 80 तरह के जानवरों का शिकार करता है.
Leopard(तेंदुआ)
1. तेंदुआ और चीते की तुलना मे भारी होते है और इसके शरीर पर छोटे-छोटे बहोत सारे धब्बे होते है.
2. तेंदुआ भारत, चीन, मलेशिया अफ्रीका और एशिया के बाकी हिस्सों में पाया जाता है.
3. यह भी जगुआर की तरह 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकता है.
4. तेंदुए अंधेरो में इन्सानों से 7 गुना ज्यादा देख सकता है.
5. तेंदुआ दिन के समय ज्यादातर पेड़ पर आराम करता है और रात के समय शिकार करता है.
6. यह चीते की तुलना मे खतरनाक शिकारी माना जाता है और यह एक ही वार में अपने शिकार को मौत के घाट उतार देता है.
7. तेंदुए खुल्ले मैदान, रेगिस्तान और हिम क्षेत्र में पाया जाता है. भारत के हिमालय क्षेत्र में रहने वाले तेंदुए को हिम तेंदुआ कहा जाता है.
अगर आप को Online Earning के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारे दूसरे Blog Ask Hindi Help को Follow कर सकते है.
आपको चीते, जगुआर और तेंदुए में क्या फर्क है – Cheetah vs jaguar vs Leopard आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताना, साथ ही इस जानकारी को शेयर जरुर करे ताकि दुसरे लोगो को भी इनके बारे में पता चल सके.
यह भी पढ़े:-