16 Amazing Facts about Giant Panda in Hindi – जायंट पांडा के बारे में अनोखे रोचक तथ्य
पांडा मध्य चीन के मूल निवाशी है और चीन की सिचुआन पहाडियों पर पाए जाते है. पांडा शब्द नेपाली भाषा के “पोन्या” से लिया गया है जिसका मतलब होता है “बाँस या पौधा खाने वाला जानवर”.
आज पूरी दुनिया में पांडा की प्रजातिया विलुप्ति की कगार पर खड़ी है. आज Giant Panda in Hindi की जन्मभूमी माने जाने वाले चीन में केवल 1864 ही पांडा बचे है और पूरी दुनिया के अन्य देशो में केवल 500 पांडा ही बचे है. इस तरह पांडा की प्रजाति को संकटग्रस्त घोषित कर दिया गया है.
विशाल पांडा के बारे में 16 मजेदार बातें – 16 Amazing Facts about Giant Panda in Hindi
1. विशाल पांडा(Giant Panda in Hindi) दिखने में भालू की तरह विशाल और गोल मटोल होते है पर इनके शरीर पर मोजूद काले धब्बे, आंख और कान उनको भालू से अलग करता है. इसके अलावा एक और बात है जो विशाल पांडा को भालू से अलग करती है, वो बात है की यह जानवर भालू की तरह हिसंक नहीं होता है.
2. पांडा bears(भालू) की प्रजाति से belong करते है. Giant Panda को “Big Bear cat” के रूप में भी जाना जाता है.
3. वयस्क नर विशाल पांडा का वजन करीब 150 किलोग्राम होता है वही मादा का वजन 100 किलोग्राम के आसपास होता है.
4. नर जायंट पांडा की लम्बाई 6 फीट तक होती है वाही मादा पांडा की लम्बाई करीब 4 से 5 फीट होती है.
5. जंगल में Giant Panda का ओसतन जीवनकाल 15 साल का है पर यदि उनको चिड़ियाघर में रखा जाए तो यह 35 साल तक जीवित रहे सकते है.
6. जायंट पांडा का 99 प्रतिसद आहार में बांस की लकडिया और पत्तिया सामिल होती है.
7. पुरे दिन में एक विशाल पांडा 12 से 35 किलोग्राम बांस खा जाता है.
8. एक पांडा अपने पुरे जीवन के लगभग 55 प्रतिसद हिस्सा बांस को खाने में और खोजने में निकाल देता है.
9. विशाल पांडा कोआला की तरह ही पेड़ पर ही रहेना पसंद करते है और अपना घर भी वही बनाते है.
10. पांडा ज्यादा तेज नहीं भाग सकते वही उनके जैसे ही दिखने वाले काले भालू 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकते है.
11. Giant Panda in Hindi अपने पुरे दिन के 14 घंटे सिर्फ खाने में ही निकाल देते है.
12. विशाल पांडा ज्यादातर अकेले ही रहेना पसंद करता है और सिर्फ सहवास के समय ही जोड़ो में पाए जाते है.
13. 60 प्रतिसद नर पांडा को संभोग करने की कोई इच्छा नहीं होती है जबकि मादा पांडा साल में सिर्फ 3 बार ही संभोग करती है.
14. जायंट पांडा की उपरी त्वचा पर एक मोटी फर होती है जो उनको ठंड से बचाती है.
15. वैसे तो पांडा बहोत ही मासूम होते है पर उनके जबड़े इतने मजबुत होते है की वो इससे एलुमिनियम की प्लेट भी चबा सकते है.
16. पांडा को बचाने के लिये दुनियाभर मे 240 पांडा को कैद मे रखा गया है, वो सभी ब्रीडिंग प्रोग्राम का हिस्सा है.
यह भी पढ़े:-