Amazing Facts about Atlantic Ocean in Hindi – अटलांटिक महासागर के बारे में 10 रोचक तथ्य
Atlantic Ocean in Hindi पृथ्वी के 20 प्रतिसद हिस्से फैला हुआ है. यह प्रशांत महासागर के बाद दूसरा सबसे बड़ा महासागर है. इस महासागर में ज्वालामुखियो, तरह-तरह के जिव जन्तुओ और कई तरह के रहस्य छुपे हुए है जिसके बारे में वैज्ञानिक लगातार पता लगाने की कोशिश कर रहे है.
अटलांटिक महासागर के दुनिया को कई सारी मछलियाँ देता है और इसके अन्दर हीरे भी छिपे हुए है. तो आज के इस आर्टिकल में हम अटलांटिक महासागर के 10 रहस्य और रोमांचक तथ्य – Mysterious Facts about Atlantic Ocean in Hindi बताने वाले है.
1. Atlantic Ocean in Hindi के अन्दर कई तरह की रहस्यमई चीजें है. अटलांटिक महासागर के अन्दर कई सारी वनस्पतिया एसी है जो खुद के बल से ही चमकती है क्यूंकि इतने अन्दर तक तो सूर्य का प्रकाश पहुँच ही नहीं सकता है. यह अल्ट्रावायलेट रंग की चमक बिलकुल ही नेचुरल है.
2. Atlantic Ocean in Hindi में दुनिया के सभी महासागर की तुलना मे अधिक मात्रा में मछलिया पाई जाती है. पूरी दुनिया में सिर्फ प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर में पाई जाने वाली टारपोन मछली भी यहाँ पाई जाती है जो बेहद ही खतरनाक है. यह मछली अपने शिकार पर 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हमला करती है. यह मछली लगभग 2.5 मीटर लम्बी होती है.
3. अटलांटिक महासागर को प्यासा महासागर भी कहा जाता है क्यूंकि यह दुनिया की कुछ बड़ी नदियो को अपने अन्दर समा लेता है जिसमे मिसिसिपी, अमेज़न नदी, कांगो, नाइजर, राइन, भूमध्य सागर की नदिया और बाल्टिक समुद्र में बहेने वाली सभी नदिया शामिल है.
4. एन्साइक्लोपिडीया ब्रिटेनिका के अनुसार अटलांटिक महासागर का सबसे गहरा ज्ञात क्षेत्र Milwaukee Deep है जो महासागर के निचे 27, 841 फीट की गहेराई पर मौजूद है. इसकी खोज सन 1939 में अमेरिका की मिल्वोकी नौसेना ने की थी और उन्होंने ही इस श्रृंखला का नाम “Milwaukee Deep” रखा.
5. Atlantic Ocean in Hindi में एक एसा हिस्सा है, जिसके रहस्य से आज तक कोई भी पर्दा नहीं उठा पाया है. इस रहस्यमई जगह ने कई सारे जहाज़ो को अपने अंदर निगल लिया है जिसका नाम है Bermuda Triangle. यह त्रिभुज Miami, Bermuda और Puerto Rico से मिलकर बनता है.
6. अटलांटिक महासागर की गहराई में एक विशाल पर्वत श्रृंखला है जिसका कुछ भाग बहार से भी दिखाई देता है. इस पर्वत श्रृंखला का नाम “Mid-Atlantic Ridge” है. UNESCO के अनुसार इस श्रृंखला का ज्यादातर हिस्सा अटलांटिक महासागर के भीतर ही है.
7. अटलांटिक महासागर में दुनिया के किसी भी महासागर से ज्यादा Tides यानि की ज्वार आती है. अटलांटिक महासागर के कनाडा के समुद्री हिस्से में मौजूद Nova Scotia के Bay of Fundy में दुनिया में सबसे ज्यादा ज्वार आती है. यह ज्वार इतनी बड़ी होती है की दुनिया की सभी मीठे पानी की नदियों की तुलना मे अधिक पानी से भर जाती है वो भी दिन में दो बार.
8. क्या आपको पता है की Atlantic Ocean in Hindi का समुद्री तट प्रशांत महासागर के समुद्री तट की तुलना मे सिर्फ 23,797 किलोमीटर ही छोटा है.
9. Atlantic Ocean in Hindi में कई तरह के द्वीप मौजूद है जिनको तीन भागों में रखा गया है.
- Pure Oceanic Island:-
इस तरह के द्वीप ज्वालामुखियो की गतिविधियों के कारन बनते है. इस तरह के द्वीपों में शामिल है आइसलैंड, सेंट हेलेना, अजोरेस, गफ आदि.
- Volcanic Island:-
इस तरह के आइलैंड समुद्र के किनारे पर ज्वालामुखियो की हलचल के कारन बनते है जिनमे लेसर एंटिलेस, ग्रेटर एंटिलेस जैसे द्वीप सामिल है.
- Pure Continental Islands:-
यह एसे द्वीप होते है जिसके कुछ हिस्से पानी से भरे हुए नहीं होते है और कुछ हिस्से पानी से घिरे हुए होते है. इसमें ब्रिटिश द्वीप समूह, ग्रीनलैंड जैसे द्वीप सामिल है.