Amazing Facts about Ukraine in Hindi – यूक्रेन देश से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी
Ukraine in Hindi (यूक्रेन) यूरोप महाद्वीप का एक देश है जो सन 1991 में सोवियत रूस के टूटने पर बना था. यह देश अपनी संस्कृति, वेशभूषा और रहेनी करनी के कारन दुनिया के बाकि देशो से अलग है. तो आज के इस आर्टिकल में हम यूक्रेन देश के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानने वाले है.
1. यूक्रेन का कुल क्षेत्रफल 17,818 वर्गकिलोमीटर है वही उनकी जनसंख्या करीब 4.5 करोड़ है.
2. क्षेत्रफल के हिशाब से यूक्रेन पुरे यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा देश है.
3. Ukraine in Hindi की राजधानी कीव है जो इस देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है.
4. देश की राष्ट्रीय भाषा उक्रेनियन है लेकिन रूसी भाषा भी यहाँ पर काफी मात्रा में बोली जाती है.
5. मेडिकल की पढाई के मामले में यूक्रेन भारत, ओस्ट्रेलिया, ब्रिटन और अमेरिका से कई ज्यादा सस्ता देश है. यहाँ पर MBBS की पढाई करीब 25 लाख भारतीय रुपए में हो जाती है जबकि अन्य देशो में 1 करोड़ से भी ज्यादा हो जाती है.
6. दुनिया का सबसे गहेराई में बना हुआ रेलवे स्टेशन यूक्रेन में ही स्थित है. यूक्रेन का Arsenalna Metro Station जमीन से 105.5 मीटर स्थित है.
7. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा शराब पिने वाले देशो की सूचि में यूक्रेन छट्ठे नंबर पर आता है. यहाँ पर हर इन्सान साल की ओसतन 13.6 लीटर शराब पी जाता है.
8. पूरी दुनिया में साक्षरता दर के मामले में यूक्रेन का चोथा नंबर आता है.
9. यूक्रेन की राजधानी कीव(Kiev) को यूक्रेन का सबसे खुबसूरत महिलाओ का शहर माना जाता है.
10. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इन्टरनेट का इस्तमाल करने के मामले में यूक्रेन का 8 वा नंबर आता है.
11. यूक्रेन में अनाज का उत्पादन बहोत ही मात्रा में होता है जिससे पुरे यूरोप के लोगो को खिलाया जा सकता है.
12. पूरी दुनिया के लोग शादी के वक्त बाए हाथ में वेडिंग रिंग पहेनाते है जबकि यूक्रेन के लोग दाए हाथ पर वेडिंग रिंग पहेनाते है.
13. यूक्रेन का लोकप्रिय खेल फुटबॉल है.
14. यूक्रेन की आय का मुख्य स्त्रोत गाड़ी, स्पेस क्राफ्ट और एरोप्लेन की बनावट से आता है.
15. यूक्रेन की नदी Dnieper पुरे यूरोप की चोथी सबसे लंबी नदी है. यह नदी यूक्रेन से काला सागर तक बहेती है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको यूक्रेन देश के बारे में यह बात आप नहीं जानते होंगे – Interesting Facts about Ukraine in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे.
यह भी पढ़े:-