21 Facts about Fiji in Hindi | फिजी एक हिन्दू देश, जाने रोचक तथ्य

Facts about Fiji in Hindi | फिजी एक हिन्दू देश, जाने रोचक तथ्य

Amazing facts about Fiji in Hindi – फिजी देश के बारे में रोचाक्त तही और जानकारी 

फिजी दक्षिण प्रशांत महासागर में मोजूद एक द्वीप देश है. यह न्यूज़ीलैंड से करीब 2000 किलोमीटर की दुरी पर है और दुनिया का 15 वे नंबर का सबसे बड़ा आइलैंड है. यहाँ पर बहोत ही मात्रा में भारतीय लोग रहेते है जो हिंदी भाषा का प्रयोग करते है. तो आज इस आर्टिकल में हम फिजी देश की खूबसूरती और प्राकृतिक नजारों के बारे में बात करने वाले है.

Amazing facts about Fiji in Hindi - फिजी देश के बारे में रोचाक्त तही और जानकारी 


Interesting Facts and Amazing information about Fiji in Hindi

1. Fiji in Hindi का कुल क्षेत्रफल 18 हजार 274 वर्गकिलोमीटर है और जनसंख्या करीब 9 लाख है.

2. फिजी की कुल आबादी में से करीब 40 प्रतिसद आबादी भारतीय मूल की है, बाकि की आबादी में चीन और यूरोप के लोग है.

3. फिजी में बसे भारतीय मूल के लोगो में से करीब 77 प्रतिसद लोग हिन्दू, 16 प्रतिसद लोग मुस्लिम और बाकि की आबादी सिख और इसाई है.

4. फिजी की राजधानी सुवा है और सबसे बड़ा शहर है नसिनु है.

5. फिजी की राष्ट्रिय भाषा अंग्रेजी, हिंदी, और फिजीयन है. इसी यहाँ पर घुमने जाने पर आपको भारत में ही होने का अहेसास होगा.

6. Fiji in Hindi की currency फिजीयन डॉलर जिसकी कीमत करीब तैतीस भारतीय रुपया होती है.

7. फिजी में कावा नामक पेय काफी प्रचलित है, यह पेय फिजी का राष्ट्रिय ड्रिंक भी है और हर समारोह में पिया जाता है.

8. फिजी के लोग रग्बी खेल को बहोत ही ज्यादा पसंद करते है और रग्बी यहाँ का राष्ट्रिय खेल भी है.

9. फिजी पूरी तरह से प्राकुतिक नजारों से भरा हुआ है, यहाँ पर कई सारी झीले, कई सारे आइलैंड और तरह तरह की संस्कुतिक विविधता है जिसको देखने के लिए हर साल लाखो लोग आते है. फिजी की आय का मुख्य स्त्रोत भी टूरिस्ट ही है.

10. टूरिस्ट के मामले में फिजी अमेरिका, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भी आगे निकल चूका है.

11. फिजी में करीब 40 प्रतिसद भारतीय है फिर भी यहाँ पर सबसे ज्यादा लोग इसाई धर्म का पालन करते है, इसके बाद हिन्दू धर्म आता है.

12. फिजी में बहोत ही मात्रा में हिन्दू मंदिर भी मोजूद है. यहाँ के नान्दी क्षेत्र में मोजूद श्री शिव सुब्रह्मन्य मंदिर इस देश का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर है.

13. फिजी में लंबे समय से एक परम्परा चली आ रही थी जिसमे महिलाओ को अपने पती के साथ मृत्यु में सामिल होना होता था मतलब पति के मरने के बाद उनकी पत्नी को भी मरना पड़ता था. सायद अब यह रिवाज बंद हो चूका है.

14. फिजी की तबुआ परम्परा के अनुसार एक लड़के को लड़की से शादी करने के लिए व्हेल मछली का दांत उस लड़की के पिता को देना पड़ता है. यह परम्परा आज भी चली आ रही है.

15. फिजी की आय का दूसरा स्त्रोत मछली, चीनी और नारियेल के नियार्त से आता है.

16. प्राचीन फिजी के आदिवासी लोग नरभक्षी थे, लेकिन वो लोग कुदरती मौत मरने वाले लोगो को नहीं खाते थे बल्कि युद्ध में मरने वाले लोगो को ही खाते थे.

17. फिजी में ज्यादर आइलैंड में ज्वालामुखी ही है और बहोत कम आइलैंड पर जीवन मोजूद है.

18. फिजी की कुल आबादी में से करीब 87 प्रतिसद आबादी विती लेउ द्वीप और वनुआ लेउ द्वीप में पाई जाती है.

19. फिजी की राजधानी सुवा में सबसे ज्यादा बारिश होती है, यहाँ पर सप्ताह में कम से कम 2 दिन तो बारिश जरुर होती है. इसी वजह से यहाँ पर लोगो को भीड़ ज्यादा रहेती है.

20. फिजी के करीब 60 प्रतिसद हिस्से में ही बिजली है.

21. फिजी में भारतीय, चीनी और यूरोपियन संस्कृति का मिश्रण देखने को मिलता है. यहाँ का नृत्य अफ्रीका के आदिवासियों से के नृत्य से काफी मिलता जुलता है.

यह भी पढ़े:-

  1. रूस के बारे में रोचक तथ्य
  2. नेपाल के बारे में रोचक तथ्य
  3. दुनिया का एक मात्रा अमीर हिन्दू देश मोरिशस
  4. फिनलैंड देश के बारे में रोचक तथ्य
  5. पेरू देश से जुड़े अनोखे रोचक तथ्य

2 thoughts on “21 Facts about Fiji in Hindi | फिजी एक हिन्दू देश, जाने रोचक तथ्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *