Facts about Netherlands in Hindi | नीदरलैंड या होलेंड के बारे में रोचक तथ्य

Facts about Netherlands in Hindi | नीदरलैंड या होलेंड के बारे में रोचक तथ्य

Amazing Facts about Netherlands in Hindi – नीदरलैंड के बारे में जानकारी

Netherlands in Hindi यूरोप महाद्वीप का एक देश है जिसको होलेंड के नाम से भी जाना जाता है. नीदरलैंड के दक्षिण में बेल्जियम और पूर्व में जर्मनी मोजूद है. इस देश में बहोत ही मात्रा में झीले और प्राकुतिक नज़ारे देखने को मिलते है. तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानते है नीदरलैंड या होलेंड के बारे में रोचक तथ्य.

नीदरलैंड या होलेंड के बारे में रोचक तथ्य - Information and Facts about Netherlands in Hindi

1. नीदरलैंड का कुल क्षेत्रफल 16 हजार 40 वर्ग मिल है और इसकी जनसँख्या करीब 1.8 करोड़ है.

2. Netherlands in Hindi की राजधानी एम्सटर्डम है.

3. “डच्च” नीदरलैंड की राष्ट्रिय भाषा है

4. होलैंड(नीदरलैंड) की मुद्रा अमेरिकी डॉलर और यूरो है.

5. नीदरलैंड में Prostitution legal है पर शर्त यह है की वेश्यावृति में जुड़ने वाली महिलाओ की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए और आने वाले ग्राहक लडको की उम्र 16 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

6. दुनिया में नीदरलैंड ही वो पहेला देश है जिन्होंने समान लिंग के लोगो के विवाह को क़ानूनी करार दिया था. यह कानून सन 2001 में बना था.

7. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सूअर का मास Netherlands in Hindi produce करता है और इससे बनने वाली चीजे सभी देशो में भेजता है.

8. नीदरलैंड के हर शहर के मुख्य चोराहे पर एक क्रिस्मस ट्री है.

9. .नीदरलैंड का एक बड़ा हिस्सा समुद्र तल से निचे है, इसकी वजह से यहाँ समुद्र के किनारे पर 1400 किलोमीटर की लम्बी दिवार बनाई गई है, ताकि समुद्र का पानी देश के अन्दर दाखिल ना हो सके. यदि यह दिवार गिर जाती है तो करीब 40 प्रतिसद नीदरलैंड पानी में डूब जाएगा.

10. नीदरलैंड में काफी मात्रा में शराब का सेवन किया जाता है. यहाँ पर एक डच वासी साल में 74 निटर शराब पि जाता है. इसमें महिलाए भी शामिल है.

11. डच पुरुषो की ऊंचाई पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा होती है वही महिलाओ की ओसतन ऊंचाई 1.69 सेमी होती है जो पूरी दुनिया में दुसरे नंबर पर है.

12. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पनीर का नियार्त नीदरलैंड ही करता है. यह हर साल करीब 7 अरब यूरो पनीर को दुसरे देश में भेजता है.

13. नीदरलैंड के लोग साइकिल बहोत ही ज्यादा चलाते है. यहाँ पर हर एक व्यक्ति के पास साइकिल जरुर होती है.

14. नीदरलैंड में साल भर बारिश वाला ही मौसम रहेता है इसी लिए यहाँ के लोग छत्री की जगह रेनकोट का इस्तमाल ज्यादा करते है क्यूंकि जब भी बारिश आती है तो तेज हवा भी चलती है जिसके कारन छाता उड़ जाता है या फट जाता है.

15. Netherlands in Hindi में सिर्फ 3 प्रतिसद लोग ही खेती करते है.

16. नीदरलैंड की सरकार सन 2025 में पेट्रोल और डीजल वाली कार को चलाने पर पर्तिबंध लगाने वाली है क्यूंकि वो अपनी सडक पर ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारो का इस्तमाल करवाना चाहते है ताकि हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिले.

17. नीदरलैंड बियर के नियार्तक के मामले में पूरी दुनिया का दुसरे नंबर का देश है.

18. डच्च पहेले यूरोपियन थे जिन्होंने ओस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड को खोजा था.

19. नीदरलैंड में हर साल 40 से 50 लाख टूरिस्ट घुमने के लिए आते है.

नीदरलैंड या होलेंड के बारे में रोचक तथ्य - Information and Facts about Netherlands in Hindiनीदरलैंड या होलेंड के बारे में रोचक तथ्य - Information and Facts about Netherlands in Hindi

20.ट्यूलिप फुल के उत्पादन के मामले में नीदरलैंड पूरी दुनिया का नंबर वन देश है.

21. पूरी दुनिया में सबसे कम क्राइम रेट नीदरलैंड में होता है. यहाँ पर क्राइम रेट 1% से भी कम है.

22. नीदरलैंड में जन्म लेने वाले बच्चों में से करीब 20 प्रतिसद बच्चे अस्पताल की जगह घर में ही जन्म लेते है.

23. De Drie Gezusters (The Three Sisters) नामक पब पुरे यूरोप का सबसे बड़ा पब है जो नीदरलैंड में ही मोजूद है.

24. डच की महिला और पुरुष जब भी एक दुसरे को मिलते है तब एक दुसरे के गाल पर तिन चुंबन करते है. एसा ही रिवाज स्विट्ज़रलैंड और बेल्जियम में भी है.

दोस्तों, आपको नीदरलैंड या होलेंड के बारे में रोचक तथ्य – Information and Facts about Netherlands in Hindi जानकारी कैसी लगाई हमें कमेन्ट करके जुरूर बताना.

यह भी पढ़े:-

  1. स्वीडन देश के बारे में जानकारी और तथ्य – Sweden facts in Hindi
  2. क़तर एक अनोखा देश – Interesting Facts about Qatar in Hindi
  3. स्लोवाकिया खुबसूरत महिलाओ का देश – Interesting facts about Slovakia in Hindi
  4. भारत का सबसे रहस्यमई राज्य अंडमान-निकोबार – Andaman : Mysterious State of India
  5. भारत की 6 एसी जगह जहाँ भारतीय नहीं जा सकते है | 6 Indian Places where Indian are banned
  6. युगांडा एक अजीब देश – Interesting Facts about Uganda in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *