Amazing information and facts about Birds of Prey in Hindi – शिकारी पक्षिओ के बारे में रोचक तथ्य
दोस्तों, हमारी दुनिया में इस वक्त करीब 10 हजार से भी ज्यादा प्रजातियो के पक्षी मोजूद है. ज्यादातर पक्षी उड़ सकते है लेकिन कुछ पक्षिओ की प्रजाति एसी भी है जो उड़ नहीं सकती तो कुछ पक्षिओ की प्रजाति एसी है जो सिर्फ तैर ही सकती है. ठीक इसी तरह दुनिया में कुछ पक्षिओ की प्रजातिया एसी भी है जो शातिर शिकारी पक्षी है.
वैसे तो हमारी दुनिया में कई सारे शिकारी पक्षी मोजूद है पर उनमे से आज हम दुनिया में मोजूद 10 शिकारी पक्षिओ के बारे में बात करने वाले है जो पलक जपकते है अपने शिकार को चंगुल में फसा लेता है. उम्मदी है आपको यह जानकारी बेहद ही पसंद आएगी.
Birds of Prey in Hindi
Top 10 Birds of Prey in Hindi आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले जानलेते है उन 10 शिकारी पक्षिओ के बारे में जिनके बारे में हम बात करने वाले वाले है.
कराकरा(Caracara)
हैरियर(Harrier)
गिध्ध(Vultures)
उल्लू(Owl)
हॉक्स(Hawks)
गरुड़(Eagle)
फाल्कन(Falcon)
कैसोवरी(Cassowary)
चिल(Kites)
कैकर या ओस्प्रे(Ospreys)
चलिए अब जानते है विस्तार से सभी शिकारी पक्षिओ के बारे में.
Birds of Prey in Hindi
कराकरा(Caracara)
कराकरा नामक यह पक्षी उत्कृस्ट शिकारी पक्षी है जो “Falconidae” परिवार का सदस्य है. यह पक्षी ज्यादातर ब्राजील के अमेजोन जंगल, फ्लोरिडा और मेक्सिको में ही पाया जाता है. Caracara पक्षी खुल्ले मैदान, जंगल और नदी के किनारे पर रहेना पसंद करता है. यह एक मासाहारी पक्षी है जो कीड़े, सरीसृप जिव, मछली, छोटे स्तनधारी जिव और पक्षिओ को अपना शिकार बनाता है.
Caracara पक्षी अपनी पंख सहित करीब 4 से 5 फुट के होते है. आज पूरी दुनिया में इस पक्षिओ की संख्या करीब 1 लाख है. इसका ओसतन जीवनकाल 15 साल होता है.
Birds of Prey in Hindi
हैरियर(Harrier)
हैरियर एक्सीपिट्रिडी परिवार का सदस्य है जो एक शातिर शिकारी पक्षी है. यह पक्षी ज्यादातर झुंड में ही रहेना पसंद करते है. हैरियर के पैर और पूंछ लंबे होते है. इस पक्षी की लम्बाई करीब 50 सेमी होती है.
हैरियर पक्षी अपना घोंसला नदी के किनारे पर ही बनाता है. प्रजनन के बाद यह पक्षी 4 से 6 नीले या भूरे रंग का अंडा देता है. यह पक्षी खुल्ले मैदान और नदी के आसपास वाले क्षेत्र में रहेना काफी पसंद करता है पर यह जंगल में भी पाया जाता है. यह पक्षी चूहे, मेढक, साप और छोटे पक्षिओ को खाकर अपना पेट भरता है.
Birds of Prey in Hindi
गिध्ध(Vultures)
गिध्ध एक मुर्दाखोर चिड़िया है जो मरे हुए जानवर को खाता है. यह पक्षी झुंड में रहेना पसंद करता है. गिध्ध करीब 25000 से भी ज्यादा फुट की ऊंचाई पर आसानी से उड़ सकते है और उनकी नजर बहोत ही तेज होती है जिसके कारन वो इतनी ऊंचाई से भी अपने शिकार को देख लेता है.
एक समय में गिद्ध पूरी दुनिया में पाए जाते थे और भारत में हर जगह पर यह पक्षी आसानी से मिल जाते थे लेकिन आज यह पक्षी की प्रजाति खतरे में है. पिछले 10 सालो में सिर्फ भारत में इस पक्षी की संख्या में करीब 95 प्रतिसद की गिरावट आ चुकी है. (गिध्ध पक्षी के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल 12 Interesting facts of Vultures in Hindi पढ़े)
Birds of Prey in Hindi
उल्लू(Owls)
उल्लू एक निशाचर पक्षी है जो ज्यादातर रात को ही सक्रिय होता है. उल्लू की करीब 200 प्रजातिया है जो अंटार्क्टिका को छोड़कर सभी जगह पाए जाते है. उल्लू के पंजे बहोत ही धारदार होते है जीनकी मदद से यह अपने शिकार को आसानी से दबोच लेता है. उल्लू ज्यादातर चुंहो का शिकार करता है पर कुछ उल्लुओ की प्रजातीय एसी भी है जो दुसरे उल्लुओ पर भी हमला करते है.
Birds of Prey in Hindi
हॉक्स(Hawks)
होक्स एक शिकारी पक्षी है जो “Accipitridae” परिवार का सदस्य है. यह पक्षी ज्यादातर खुल्ले मैदान, रेगिस्तान, जंगल और तटीय क्षेत्रो में रहेना पसंद करता है. होक पक्षी 10 से 20 साल तक जीवित रहेते है. इस पक्षी की लम्बाई करीब 50 सेमी होती है.
होक एक उत्कृस्ट शिकारी पक्षी है जो हवामें से ही अपने शिकार पर 240 किलोमीटर/घंटे की रफ़्तार से टूट पड़ता है. इसके शिकार में चूहे, छिपकली, साप, खरगोस और कछुओ का समावेस होता है.
Birds of Prey in Hindi
गरुड़(Eagle)
गरुड़ शिकारी पक्षिओ में सबसे बड़ा और खतरनाक होता है. यह पक्षी अपनी तेज नजर के लिए जाना जाता है. यह पक्षी ज्यादातर हवामे ही रहेता है और शिकार पर नजर पड़ते ही अपने पंजो से उसको दबोच लेता है. गरुड़ की कई सारी प्रजातिया है और सभी प्रजातिया भारत में पाई जाती है.
गरुड़ अपनी पंख सहित 7 से 8 फुट के होते है. यह पक्षी अपने आहार में मछली, साप, चूहा, केकड़ा, मुर्गी, खरगोस और अन्य छोटे जीवो को सामिल करता है. गरुड़ पक्षी के बारे में रोचक तथ्य
Birds of Prey in Hindi
फाल्कन या श्येन(Falcon)
यह एक बाज की श्रेणी का ही पक्षी है जो अपनी रफ़्तार के लिए जाना जाता है. फाल्कन पक्षी दुनिया में सबसे ज्यादा तेज गति से उड़ता है और शिकार पर हमला करते वक्त उसकी गति करीब 320 किलोमीटर / घंटा हो जाती है. दुनियाभर में श्येन पक्षी की 40 प्रजातिया पाई जाती है जो अंटार्क्टिका को छोड़कर सभी जगह पाए जाते है.
फाल्कन पक्षी करीब 15 साल तक जीवित रहेता है.यह पक्षी करीब 24 इंच के होते है. अपने आहार में यह पक्षी छोटे पक्षी, साप, मेढक, मछली और खरगोस को सामिल करता है. इसके आलावा यह अपने से छोटे सभी पक्षी और जीव पर हमला करता है.
Birds of Prey in Hindi
कैसोवरी(Cassowary)
कैसोवरी शुतुरमुर्ग और एमु के बाद तीसरे नंबर का सबसे बड़ा पक्षी है जो उड़ नहीं सकता. यह “रेटाइस” परिवार का सदस्य है. कैसोवरी दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी है जो इन्सान को भी मौत के घाट उतार देता है. यह एक सर्वभक्षी पक्षी है जो फल-फुल, कीड़े, मकोड़े, मेढक, चूहा, मछली और सभी तरह के जिव-जानवर को खाता है.
कैसोवरी ज्यादातर जंगल में ही रहेता है और शिकार ना मिलने पर ही जंगल के बहार आता है. इसका ओसतन जीवनकाल 40 से 50 साल है. यह ओस्ट्रेलिया में पाया जाता है.
Birds of Prey in Hindi
चिल(Kites)
चिल की कई सारी प्रजातिया पाई जाती है जो “फैलकोनिडी” परिवार का सदस्य है. अन्य शिकारी पक्षिओ में चिल सबसे छोटी होती है पर यह बहोत ही शातिर शिकारी पक्षी है और सर्वभक्षी है. चिल की लम्बाई करीब 2 फीट होती है. चिल मरे हुए जानवर, छोटे जिव जंतु और बाजार में मोजूद इन्सानों की चीजे खाती है.
कैकर(Osprey)
कैकर दुनिया में सबसे ज्यादा व्यापक रूप से पाने जाने वाला शिकारी पक्षी है. ओस्प्रे को समुद्री बाज या फिश होक भी कहा जाता है. यह ज्यादातर मछलियो का ही शिकार करता है. यह हवामे से समुद्र के उपर से मछली को पकड़ कर उड़ जाता है. इसके अलावा यह पक्षी साप, मेढक और छोटे पक्षिओ को भी खाता है पर इसका 99 प्रतिसद आहार मछली ही है. यह पक्षी करीब 5 से 6 फीट का होता है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको दुनिया के 10 शिकारी पक्षिओ के बारे में जानकारी – Top 10 Birds of Prey in Hindi जानकारी अच्छी लगी होगी. कृपया इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और साथ ही हमारे इस ब्लॉग को follow करे ताकि हर आर्टिकल की की Notification आपको मिलती रहे.