Amazing Facts about Uganda in Hindi – युगांडा देश के बारे में अनोखे रोचक तथ्य
युगांडा पूरी दुनिया का एक सबसे अजीब देश है. युगांडा की भाषा, रहनी करनी, वेश-भूषा, संस्कृति, धर्म और व्यवसाय उनको पूरी दुनिया से अलग बनाता है. युगांडा को गोरिलो का देश भी कहा जाता है और यहाँ रहने वाले गोरिला प्रजाति की संख्या आज पूरी दुनिया में 700 के करीब ही बची है. चलिए जानते है Amazing Facts about Uganda in Hindi – युगांडा देश के बारे में अनोखे रोचक तथ्य.
1. Uganda in Hindi पूर्वी अफ्रीका में स्थित एक लैंडलाक देश है जिसकी राजधानी कंपाला है.
2. सन 2016 की गिनती के अनुसार युगांडा की जनसंख्या करीब 4 करोड़ 15 लाख है.
3. युगांडा को बच्चे पैदा करने की फ़ैक्टरी भी कहा जाता है क्यूंकि यहाँ की महिलाए बहोत ही कम उम्र में शादी कर लेती है और बच्चे पैदा करना शुरू कर देती है. यहाँ हर एक महिला के कम से कम 5 से 6 बच्चे होते है.
4. Uganda in Hindi की सरकार प्रकुति के प्रति बहोत ही ज्यादा सजाग है, इसी वजह से यदि आपने गलती से एक पेड़ को काट दिया तो आपको इसकी भरपाई करने के लिए 3 पेड़ उगाने पड़ते है.(क्या होगा अगर धरती के सारे पेड़ काट दिए जाए?)
5. युगांडा में अधिकतर लोग इसाई धर्म का पालन करते है.
6. युगांडा में लोग एक स्थान से दुसरे स्थान जाने के लिए मोटरसाईकल का उपयोग टैक्सियो के रूप में करते है.
7. Uganda in Hindi विश्व के सबसे गरीब और अविकसित देशो में सामिल है.
8. यूगांडा के एक चर्च को दुनिया का सबसे छोटा गिरजाघर माना जाता है जहाँ पर एक साथ सिर्फ 3 लोग ही खड़े हो सकते है.
9. युगांडा एक बहोत ही गरीब देश है जहा के ज्यादातर लोग दिन के 70 रुपए से भी कम कमाते है. यहाँ के लोगो की ज्यादातर आय का स्त्रोत खेती ही है.
10. Uganda in Hindi की एक बहोत ही बड़ी आबादी HIV का शिकार है और इसकी वजह युगांडा के लोगो का अशिक्षित माना जाता है.
11. आफ्रिका की सबसे famous नदी नील का जन्म भी युगांडा की धरती से ही हुआ था.
12. युगांडा में माउंटेन गोरिल्ला दुनियाभर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. इन गोरिल्लाओ की आधी से ज्यादा प्रजाति युगांडा के बिविंडी इम्पेनेट्राबल नेशनल पार्क में रहेती है.
13. युगांडा के प्राकुतिक नज़ारे का लुप्त उठाने के लिए हर साल 8 लाख से भी ज्यादा दर्शक आते है.
14. युगांडा में बहोत सारी झीले और नदिया है इसी लिए यहाँ पर पिने लायक पानी की कोई समस्या नहीं है.
15. वैसे भी Uganda in Hindi एक पछात देश है और यदि उन्होंने युगांडा की बढती जनसँख्या पर रोक नहीं लगाई तो बहोत ही जल्द वहाँ ज्यादातर लोग भूखे, प्यासे और बेरोजगार रहे जाएंगे.
16. यूगांडा की ज्यादातर Income कॉफ़ी और कॉटन के उत्पादन से आती है. कॉफ़ी के उत्पादन के मामले में युगांडा दुनिया के टॉप 10 देशो में आता है.
17. युगांडा के लोग अपनी सवारी के लिए बाइसिकल का ज्यादा इस्तमाल करते है.
18. एक अनुमान के मुताबिक युगांडा में अफ्रीका के अन्य देशो की तुलनामे सबसे ज्यादा शराब पि जाती है. यहाँ पर प्रति व्यक्ति हर साल करीब 12 लीटर शराब पिता है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको युगांडा एक अजीब देश – Interesting Facts about Uganda in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा, कृपया इस आर्टिकल को share करके हमे आगे बढ़ने में मदद करे.
आपको यह भी पसंद आएगा
amazing information
thank you Bhaskarji…