Amazing Facts about Germany in Hindi – जर्मनी के बारे में 20 रोचक तथ्य
आज जर्मनी की गिनती दुनिया के टॉप 10 ताकतवर देशो में की जाती है जबकि पहेले और दुसरे विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी एक बहोत ही कंगाल देश था. आइए जानते है पूरी दुनिया में अपनी टेक्नोलॉजी से सबको प्रभावित करने वाले Germany in Hindi के बारे में कुछ रोचक तथ्य.
1. Germany in Hindi आबादी के हिसाब से पुरे यूरोप का दुसरे नंबर का सबसे बड़ा देश है. इसकी कुल आबादी करीब 8 करोड़ 20 लाख है.
2. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आज पूरी दुनिया में सबसे पहेला नाम जर्मनी का ही आता है.
3. जर्मनी की राजधानी Berlin है, जो इस देश का सबसे बड़ा क्षेत्र है. यह पेरिस से करीब 9 गुना बड़ा है.
4. दुसरे विश्वयुद्ध के दौरान रशिया की Red Army ने जर्मनी की करीब 20 लाख महिलाओ का रेप किया था.
5. Fanta कोल्ड्रिंक का नाम तो आपने जरुर सुना होगा, यह Germany in Hindi की ही प्रोडक्ट है जिसको दुसरे विश्वयुद्ध के दौरान लौंच किया गया था क्यूंकि उस वक्त की popular कंपनी कोकाकोला जर्मनी के विरोधी देशो द्वारा बनाया जाता था जहा से आयात करना मुस्किल था.
6. अगर जर्मनी में कोई कैदी जेल से भागने की कोशिस करता है तो इसके लिए उस कैदी को कोई भी सजा नहीं दी जाती है क्यूंकि जर्मनी का एसा मानना है की हर को आजादी पाना चाहता है.
7. पहेले विश्वयुद्ध के दौरान Germany in Hindi पर इतना सारा कर्जा हो चूका था जिसकी कीमत 96000 टन सोने जितनी होती है.
8. जर्मनी के हाईवे पर आप चाहे इतनी स्पीड से गाड़ी चला सकते हो इसके लिए कोई भी दंड नहीं है, मगर बिच रास्ते में यदि आपका इंधन खत्म हो जाता है तो इसके लिए आपको सजा सुनाई जाती है.
9. पूरी दुनिया में जर्मनी और जापान ही एसे देश है जिनका जन्म दर सबसे कम है.
10. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद Germany in Hindi में पुरुषो की संख्या महिलाओ की तुलनामे बहोत ही कम हो गई थी उस वक्त 1000 महिलाओ की तुलनामे से सिर्फ 350 पुरुष ही उपलभ्ध थे.
11. क्या आपको पता है की BMW, AUDI, Mercedes जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी जर्मनी की ही है.
12. यदि भारत में किसी का birthday आने वाला होता है तो हम उनको एडवांस में ही Happy Birthday विश कर देते है लेकिन जर्मनी एसा कारन bad luck माना जाता है.
13. क्या आपको पता है की दुनिया की सबसे पहली मैग्जीन जर्मनी में ही सन 1963 में लौंच हुई थी.
14. Germany in Hindi में पब्लिक प्लेस में शराब पि सकते हो लेकिन स्मोकिंग नहीं कर सकते हो, एसा करना गेरक़ानूनी है.
15. सबसे ज्यादा किताब छपने वाले देशो की सूचि में जर्मनी का नाम भी सामिल है. यहाँ पर हर साल 94000 से भी ज्यादा किताबे छपती है.
16. दुनिया की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा में जर्मन भाषा तीसरे नंबर पर है.
17. दुनिया में सबसे ज्यादा चिड़ियाघर जर्मनी में ही मोजूद है.
18. Germany in Hindi के करीब 150 से भी ज्यादा महल है.
19. जर्मनी के उल्म में दुनिया का सबसे बड़ा गिरिजाधर है, जो करीब 530 फीट लम्बा है.
20. दुनिया की सबसे ज्यादा फुटबोल क्लब जर्मनी में ही है.
यह भी पढ़े:-