Interesting Facts and Information about Nepal in Hindi – नेपाल के बारे में 25 मजेदार तथ्य
नेपाल हिमालय की गोद में बसा एक छोटा और सुंदर देश है. पूरी दुनिया में नेपाल ही एक मात्र एसा देश है जो आजतक किसी भी देश का गुलाम नहीं बना है इसी वजह सिस देश में किसी भी तरह का स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता है. चलिए जानते है नेपाल देश के बारे में 25 रोचक तथ्य – Amazing facts about Nepal in Hindi
1. Nepal in Hindi का प्राचीन इतिहास काठमंडू की घाटी से शुरू होता है.
2. नेपाल शब्द को हिन्दू संत “नैमी” के नाम पर से लिया गया है. उन्होंने ही काठमंडू की घाटी को बसाया था और उसकी रक्षा भी की थी. स्कंदन पुराण के अनुसार ऋषि नैमी हिमालय में निवास करते थे.
3. इसा पूर्व 6ठी शताब्दी में साक्य शाही परिवार में लुम्बिनी क्षेत्र के निकट राजकुमार गौतम का जन्म हुआ था जो बाद में भगवान बुद्ध के नाम से प्रसिद्ध हुए थे.
4. वैसे तो नेपाल पर कई सारे राजाओ ने बारी-बारी शासन किया था और अपने हिशाब से परिवर्तन किया था लेकिन 18 वि सदी के मध्यमें गोरखा के राज पृथ्वी नारायण शाह ने आधुनिक नेपाल का निर्माण किया था.
5. Nepal in Hindi में 80% से भी ज्यादा लोग हिन्दू धर्म का पालन करते है.
6. नेपाल में चरस, तम्बाकू खाना या बेचने पर प्रतिबन्ध है.
7. नेपाल में आधे से ज्यादा लोग एसे है जिन्होंने कभी भी आल्कोहल का सेवन नहीं किया है.
8. पूरी दुनिया में मोजूद 10 सबसे बड़े ऊँचे शिखर में से 8 शिखर तो नेपाल में ही है, माउंट एवरेस्ट भी उनमेसे एक है.
9. Nepal in Hindi में खाना खाने के लिए उलटे हाथो का प्रयोग नहीं किया जाता है.
10. नेपाल की ज्यादातर जनसंख्या नेपाल की राजधानी काठमंडू में ही स्थित है.
11. दुनिया के सबसे गरीब देशो की सूचि में नेपाल का नाम भी आता है. यहाँ पर आधे से ज्यादा लोग दिन के 1 डोलर से भी कम पैसा कमाते है.
12. Nepal in Hindi की लुप्त प्रजातिओ में हिम तेंदुआ, लाल पांडा और एक सिंग वाले गेंडे का भी समवेस होता है.
13. पानी को इक्कट्ठा करने के मामले में नेपाल दुनिया का दुसरे नंबर का देश है.
14. नेपाल में कई सारी एसी जनजातिया भी मोजूद है जिनमे से एक स्त्री के कई सारे पति होते है और वो सभी के साथ संबंध बनाती है.
15. Nepal in Hindi दक्षिण एशिया का सबसे पुराना देश माना जाता है. वैसे तो नेपाल एक बहोत ही छोटासा देश है फिर भी यहाँ पर 123 भाषाए बोली जाती है.
16. नेपाल का समय टाइमजॉन के आधारित नहीं बल्कि माउंट एवेरेस्ट के आधार पर चलता है इस तरह नेपाल का समय विश्व मानक समय से करीब 45 मिनिट पीछे चल रहा है.
17. नेपाल में रेल मार्ग की कुल लम्बाई केवल 59 किलोमीटर ही है क्यूंकि यहाँ पर अधिक मात्रा में पहाड़ी इलाका है.
18. नेपाल की ज्यादाततर income का स्त्रोत पर्यटक ही है.
19. नेपाल का मुख्य भोजन “मेमो” है जिसमे पानी और आटे के साथ कई सारी दूसरी चीजे भी ऐड की जाती है जैसे, मिट, चिकन और शब्जिया.
20. नेपाल के लोग एक दुसरे को मिलते वक्त हाथ नहीं मिलाते है बल्कि दोनों हाथ जोडकर भारत की तरह नमस्ते शब्द का प्रयोग करते है.
21. भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर पशुपतिनाथ Nepal in Hindi में ही मोजूद है जहां पर हर साल लाखो की संख्या में भारतीय जाते है.
22. हिममानव या येती को देखेजाने के अधिकतम किस्से नेपाल में ही मिलते है.
23. नेपाल में भारत के लोग बिना कोई पासपोर्ट के जा सकते है.
24. नेपाल की सरकार टूरिस्ट में से आने वाली आधि से ज्यादा कमाई को वन्यजीवन वाली जगह पर रहेने वाले लोगो में बाट देती है.
25. नेपाल में कभी भी धर्म, जाती और मजहब के मामले में दंगे फर्साद नहीं हुए है जबकि यहाँ पर 80 से ज्यादा अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग रहेते है.
यह भी पढ़े:-