Amazing Facts about Poland in Hindi | पोलैंड देश के बारे में जानकारी और तथ्य

Amazing Facts about Poland in Hindi | पोलैंड देश के बारे में जानकारी और तथ्य

पोलैंड देश के बारे में रोचक जानकरी | Interesting Facts about Poland in Hindi

Amazing Facts about Poland in Hindi | पोलैंड देश के बारे में जानकारी और तथ्य

पोलैंड यूरोप का देश है जो यूरोप के मध्य में बसा है. पोलैंड के पश्चिम में जर्मनी, दक्षिण में चेक गणराज्य, पूर्व में युक्रेन, बेलारूस और लिथुआनिया तथा उत्तर में रूस का कालिनीनाग्रद ओब्लास्ट मोजूद है. पोलैंड का क्षेत्रफल करीब 3 लाख किलोमीटर का है और उनकी जन संख्या करीब 4 करोड़ के आसपास है. पोलैंड देश से जुड़े एसे ही रोमांचक तथ्यों के बारे में आज के आर्टिकल में बताने वाला हु. तो चलिए जानते है पोलैंड देश के रोचक तथ्य के बारे में.

पोलैंड देश के बारे में रोचक जानकरी | Interesting Facts about Poland in Hindi

1. पोलैंड का कैपिटल Warsaw (वारसा) है.

2. पोलैंड का क्षेत्रफल लगभग महाराष्ट्र जितना है. यह देश 16 राज्यों में बटा हुआ है.

3. Poland in Hindi की स्थापना सन 933 में हुई थी.

4. क्षेत्रफल के हिसाब से पोलैंड विश्व का 69वा और यूरोप का 9वा बड़ा देश है.

5. दुसरे विश्वयुद्ध के दौरान पोलैंड के लगभग 60 लाख लोग मर गए थे.

6. दुसरे विश्वयुद्ध की शुरआत भी हिटलर द्वारा पोलैंड पर हमला करने के बाद ही हुई थी.

7. पोलैंड के लोगो को और वहा की भाषा को Polish कहा जाता है. पोलैंड शब्द Polanie शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ होता है “खुल्ले मैदान में रहेने वाले लोग”.

8. Poland in Hindi अबतक लगभग 17 नोबल पुरस्कार जित चूका है जो की किसी भी बड़े देश से ज्यादा है.

9. पोलैंड में Right साइड की और चलने का नियम है, अगर आप Left साइड चलोगे तो चलान भरनी पड़ती है.

10. पोलैंड ले लगभग 33% हिस्सा जंगलो से घेरा हुआ है और आधी जमीन पर खेती की जाती है.

11. Alcohol Consumption के मामले पोलैंड भी उन देशो में सामिल है जहा पर Alcohol का सेवन करने के लिए कोई भी उम्र तय नहीं की गई है. यानि की यहाँ पर भी छोटे बच्चे कम उम्र में ही अल्कोहल पीना शुरू कर सकते है.

12. पहेले विश्वयुद्ध के बाद पोलैंड ने सन 1918 में स्वतंत्रता हांसिल कर ली थी लेकिन दुसरे विश्वयुद्ध के बाद फिर से जर्मनी और सोवियत संघ के अधीन रहेना पड़ा था.

13. प्रसिद्ध वैज्ञानिक मैरी क्युरी मूल रूप से पोलैंड की ही है पर उन्होंने अपना ज्यादातर समय फ़्रांस में ही बिताया है.

14. विश्विख्यात संगीतकार फ्रेडरिक चोपिन भी मूल रूप से पोलैंड के ही थे. उनका जन्म पोलैंड के एक गाँव में हुआ था.

15. अगस्त 2015 में गोल्ड से भरी ट्रेन मिलने की वजह से पोलैंड पूरी दुनिया में चर्चा में आ गया था. B.B.C की रिपोर्ट के अनुसार यह ट्रेन सन 1945 में जब सोवियत आर्मी शहर की और बढ़ रहेथे तब गुम हो गई थी.

16. पोलैंड की गणना सुपर ग्रीन देश में की जाती है. यहाँ पर 23 नेशनल पार्क और 1470 से भी ज्यादा Natural Reserve है. इसके आलावा इस देश में 9300 से ज्यादा झीले है. यूरोप के कई सारे ऐसे जानवर भी यहाँ देखे जाते है जो बहोत ही कम है.

17. पोलैंड 7 देशो के साथ अपनी Border share करता है जिनमे Russia, Lithuania(लिथुनिया), Belarus(बेलारूस), Slovakia(स्लोवाकिया), Ukraine(यूक्रेन), The Czech Republic(चेक रीपब्लिक) और Germany सामिल है.

18. पोलैंड में 90% से भी ज्यादा लोग ने Secondary Education की उपाधि हांसिल की है.

19. पोलैंड में ज्यादातर पालतू कुत्ते के नाम “Burex” रखा जाता है क्यूंकि यह नाम यहाँ पर बहोती फेमस है.

20.पोलैंड चांदी, तांबे , कोयले, आलू, स्ट्रोबरी और सेब के उत्पादन के मामले में दुनिया के सबसे बड़े देशो में से एक है.

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *