क्या होगा अगर सूरज अचानक से ग़ायब हो जाये? | What if the sun disappeared?
सूरज हमारे लिए कितना ख़ास है यह बात आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है की What if the sun disappeared? क्या होगा अगर सूरज अचानक से गायब हो जाये ? और कुछ दिनों तक वापस ही न आयें ? सूरज के बिना क्या पृथ्वी पर इन्सान जी पायेंगे? सूरज के बिना पृथ्वी का क्या हाल होगा? क्या सारी पृथ्वी तबाह हो जाएगी? सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है.
यह बात काल्पनिक ज़रुर है पर अगर असल में एसा हुआ तो क्या होगा इस बात को आप इस आर्टिकल में पढने वाले हो. यह आर्टिकल बहोत ही रोमांचक होने वाला है तो आप इसको अंत तक जरुर पढना. चलिए शुरू करते है.
सूरज ही वो चीज है जो अपनी गुर्त्वाकर्षण बल की मदद से धरती को अपनी चारो तरफ घुमाता रहेता है. लेकिन सूरज के गायब होजाने की वजह से सौरमंडल के सारे ग्रह अपनी जगह से हिल कर अलग-अलग दिशाओ में चले जाएगे. पृथ्वी भी बिना किसी के कंट्रोल के अंतरिक्ष में इधर उधर तैर ने लगेगी. धरती के एक side दिन का समय चल रहा होगा तो दूसरी side रात होगी और अभी भी पृथ्वी पर सब कुछ normal ही चल रहा होगा और हमको आसमान में सूरज भी नजर आयेगा. क्योंकि सूरज की लाइट को धरती पर पहोचने के लिए करीब 8 मिनट 20 सेकंड लगते है.
ब्रह्मांड के अद्भुत सितारे
सूरज के गायब हो जाने की वजह से कुछ ही मिनिट में सारे पेड़-पौधे ओक्सीजन देना बंध करदेंगे. 1 घंटे के भीतर ही आधि दुनिया के लोगो यह समज ही नहीं आयेगा की आखिर यह सब क्या हो रहा है? जहा रात थी वहा तक भी यह खबर पहोच चुकी है की धरती के दिन वाले भाग में भी अचानक रात हो गई है. सारी दुनिया इस घटना से हेरान हो जाएगी.
अब धीरे धीरे पृथ्वी का तापमान 8 डिग्री तक निचे गिर जायेगा. सारे पेड़-पौधे और जानवर इस बदलते मोसम के चलते कमजोर होने लगेंगे. इतना सब कुछ होने के बावजूद भी समुद्री जीवो पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सूरज के बिना पृथ्वी के वातावरण में मोजूद ऊर्जा 3-4 दिन में ही खत्म हो जाएगी. और 1 week में ही पृथ्वी का वातारवरण माइनस में चला जायेगा जिसके चलते पृथ्वी पर मौजूद सारा पानी और लिक्विड बर्फ बन जायेगा.
लेकिन बिना सूरज के गुरुत्वाकर्षण बल के कारन पृथ्वी तेजी से अंतरीक्ष में आगे बढ़ रही होगी और संभव हे की ब्लैकहोल के गुरुत्वाकर्षण बल के कारन सारी की सारी पृथ्वी ब्लैक होल में समा जाएगी और कुछ ही सेकंड में सारी पृथ्वी नस्ट हो जाएगी. मतलब बिना सूरज के पृथ्वी कुछ ही महीनो में तबाह हो जाएगी. या तो वो किसी क्षुद्र ग्रह से टकरा जाएगी या ब्लैक होल का खोराक बनेगी लेकिन इसका नस्ट होना तो तय ही है.
यह भी पढ़े:-
उम्मीद है दोस्तों, आपको क्या होगा अगर सूरज अचानक से गायब हो जाये? What if the sun disappeared आर्टिकल पसंद आया होगा, आप एसी ही मजेदार पोस्ट पढने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है या हमें फेसबुक पेज पर फॉलो कर सकते है.
Very interesting article.
thank you
Nice
thanks
How many days it totally take to finish earth
its long time
Very nice
Good
thank you. keep watching and reading